कनाडा ( canada)के वैंकूवर में सिख नेता रिपुदमन सिंह मलिक की गोली मारकर हत्या ( murder)कर दी गई। यह घटना गुरुवार देर रात की है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, तीन गोलियां चलने की आवाज सुनाई दीं। फायरिंग काफी करीब से की गई थी।
Read more : ACCIDENT NEWS : मिनटों में खत्म हुआ हंसता-खेलता परिवार, बछड़े को बचाने गए पिता और बेटे की मौत
आपको बता दे फायरिंग काफी करीब से की गई थी। उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
करिअर की शुरुआत कैब ड्राइवर( truck driver) के तौर पर की।
रिपुदमन 1972 में कनाडा गए। उन्होंने अपने करिअर की शुरुआत कैब ड्राइवर के तौर पर की। बाद में एक सफल बिजनेसमैन बने। खालसा क्रेडिट यूनियन (KCU) के अध्यक्ष रहे, जिसकी संपत्ति 110 मिलियन डॉलर( milion dollar) से अधिक थी। रिपुदमन कनाडा के सतनाम एजुकेशन सोसाइटी के अध्यक्ष थे और खालसा स्कूल चलाते थे।
एयर इंडिया ( air india) हुए बम धमाकों में उनका नाम सामने आया
साल 1985 के एयर इंडिया में हुए बम धमाकों में उनका नाम सामने आया था।लेकिन बाद में साल 2005 में उन्हें उस मामले में बरी कर दिया गया था।