रूसी सेना ने पिछले महीने मारियुपोल थिएटर पर मिसाइल अटैक किया था। रिपोर्ट के मुताबिक, हमले में अब 600 से ज्यादा लोगों के मारे जाने के सबूत सामने आए हैं।
यूक्रेनी वायु रक्षा ने कीव में रूसी मिसाइल ( missile)को मार गिराया। इस मिसाइल के टुकड़े पास के गांव से बरामद किए गए हैं। शहर के मेयर ने बताया कि इस हमले में न तो कोई मारा गया है और न ही कोई घायल हुआ है।
अजोवस्टल स्टील प्लांट( steel plant) पर भारी बमबारी
यूक्रेन के मारियुपोल स्थित अजोवस्टल स्टील प्लांट( steel plant) पर बुधवार को रूस ने भारी बमबारी की। यहां 200 से ज्यादा लोग अब भी फंसे हैं। इनमें 30 बच्चे भी शामिल हैं। यूक्रेनी सांसद कीरा रुडिक ने बताया कि स्टील प्लांट से निकाले गए 156 लोगों को बसों से सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया है।
यूरोपीय देश भी रूसी सेना के हमले की जद में आ सकते
जेलेंस्की ने आगाह किया है अन्य यूरोपीय देश भी रूसी सेना के हमले की जद में आ सकते हैं। उन्होंने कहा यूक्रेन( ukraine) में महाद्वीप का भविष्य तय हो गया है। न सिर्फ हमारे यहां, बल्कि हमारे पड़ोसी देशों में भी शांति होगी। कोई नहीं बता सकता कि यह युद्ध कितने और दिनों तक चलेगा, लेकिन मुझे भरोसा है कि हमारे आजादी के दिन नजदीक आ रहे हैं।