दुनियाभर(all over world ) की अंतरिक्ष एजेंसियों ने आज धरती पर ब्लैकआउट (blackout )का अलर्ट जारी किया है, दरअसल सूर्य पर उठा भयावह भू चुंबकीय तूफान आज धरती से टकरा सकता है और इसके भयावह परिणाम(dire consequences)देखते को मिले सकते हैं। सौर भू-चुंबकीय तूफान से धरती पर गहरा असर देखने देखने को मिलेगा और दुनिया(world ) के अधिकांश देशों में ब्लैकआउट(blackout ) की स्थिति निर्मित हो सकती है।
‘डेड सन स्पॉट(dead sun spot )’ सूर्य के प्रकाश मंडल की अस्थायी घटनाएं हैं। जब सूर्य के किसी भाग का ताप अन्य भागों की तुलना में काफी कम हो जाता है, तो यह एक धब्बे के रूप में दिखाई देने लगता है। इसे ही सौर कलंक या ‘डेड सन स्पॉट’ कहा जाता है। इस धब्बे का जीवनकाल सूर्य पर कुछ घंटे से लेकर कुछ सप्ताह या महीनों(month ) तक हो सकता है। कई दिनों तक ‘डेड सन स्पॉट’ बने रहने से रेडियो संचार में बाधा आती है।
सन स्पॉट को वैज्ञानिकों ने AR2987 नाम दिया(Scientists named the sun spot as AR2987)
सूर्य पर स्थित एक डेड सन स्पाट महीनों बाद जीवित हो गया है और इस सन स्पॉट को वैज्ञानिकों ने AR2987 नाम दिया है। इस प्लाज्मा बॉल के एक्टिव होने के कारण बहुत ज्यादा मात्रा में रेडिएशन|(radiation ) धरती की ओर आ रहा है। स्पेस(space ) वेदर डॉट कॉम ने जानकारी दी है कि सूर्य के इस डेड स्पॉट के सक्रिय होने के कारण हमारे सौर मंडल के तारे पर उथल पुथल शुरू हो गई है। इस घटना को खगोल वैज्ञानिक कोरोनल मास इजेक्शन कहते हैं। दरअसल कोरोनल मास इजेक्शन के कारण जो प्लाज्मा बॉल (plajama ball ) निकली है, वह आज पृथ्वी से टकरा सकती है।