रायपुर। छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के महासचिव (CGOA) एवं छग टेनिस एसोसिएशन (CSTA) के सचिव गुरुचरण सिंह होरा (Gurucharan Singh Hora) दिल्ली प्रवास पर हैं। नई दिल्ली के जिमखाना क्लब (Gymkhana Club) के ग्रास कोर्ट (Grass Court) में इंडिया व डेनमार्क (India vs Denmark) के बीच खेले जा रहे डेनिस कप (Davis Cup ) में ऑल इण्डिया टेनिस एसोसिएशन (All India Tennis Association) ने सीजीओए (CGOA) महासचिव गुरुचरण सिंह होरा (Gurucharan Singh Hora) को विशेष रूप से आमंत्रित किया था।
रामकुमार रामानाथन (रैंकिंग 170) और युकी भांबरी (590) डेनमार्क के खिलाफ शुक्रवार को डेविस कप विश्व ग्रुप-1 प्ले ऑफ टाई के एकल मुकाबलों में उतरें। रामकुमार रामानाथन ने डेविस कप सिंगल मुकाबले में जीत दर्ज कर ली है। उनके शानदार प्रदर्शन को लेकर सीजीओए महासचिव व छग टेनिस एसोसिएशन के सचिव गुरुचरण सिंह होरा ने रामकुमार रामानाथन को शुभकामनाएं दी।
सीजीओए महासचिव होरा ने दिल्ली पहुंच चल रहे डेविस कप (Davis Cup) टाई में शिरकत की। इसके बाद ऑल इण्डिया टेनिस एसोसिएशन (All India Tennis Association) के महासचिव अनिल धूपर (Anil Duper) से मुलाकात की। टेनिस एसोसिएशन के दोनों ही पदाधिकारियों धूपर और होरा के बीच टेनिस (Tennis) को लेकर भावी रणनीतियों पर सार्थक चर्चा हुई, जिसके बाद होरा ने छत्तीसगढ में ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर (Summer Training Camp in Chhattisgarh) आयोजित करने हेतु नेशनल कोच भेजने की मांग की। इस पर धूपर ने आश्वासन दिया की इस वर्ष समर केम्प का आयोजन के साथ ही एक ऑफिशिएटिंग कोर्स का आयोजन भी छग में किया जायेगा।