सूरजपुर : जिला प्रशासन (district administration)के द्वारा सूरजपुर (Surajpur)में पहली बार आयोजित कुदरगढ़ महोत्सव (Kudargarh Festival)का आज समापन हो गया। तीन दिनों तक चलने वाले इस कुदरगढ़ समारोह (Kudargarh Ceremony)में स्थानीय कलाकारों (local artists)को अपना जौहर दिखाने का मौका दिया गया। 6 तारीख से शुरू हुए इस समारोह के समापन कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक पारसनाथ राजवाड़े (Parasnath Rajwade)मुख्य अतिथि के रूप में भी मौजूद रहे। महोत्सव में लव मी इंडिया फेम स्तुति जायसवाल ने अपने मधुर संगीत से मौजूद लोगों को बांधे रखा जबकि स्थानीय संस्कृति के संगीत का लोगों ने जमकर आनंद उठाया।
संगीत मय माहौल के बीच जिले में पदस्थ युवा आईएएस राहुल देव गुप्ता भी खुद को रोक नही पाए और उन्होंने ने भी समारोह में अपने गीत सुनाकर लोगों की तालियां बटोरी। जिले में पहली बार आयोजित कुदरगढ़ समारोह को लेकर जिले में भी खासा उत्साह दिखा। आयोजन को लेकर क्षेत्रीय विधायक पारसनाथ राजवाड़े ने कहा की माँ कुडरगढ़ी के दरबार मे पहला प्रयास था आने वाले समय मे और भी बेहतर तरीके से इस आयोजन को किया जाएगा। जबकि जिला पंचायत सीईओ ने कहा कि पहले प्रयास में स्थानीय प्रतिभा की मंच देने का काम किया है। आगे इस आयोजन को और भी भव्य स्वरूप में मनाया जाएगा अभी तो शुरुआत थी।