Technology News : आप जो भी UPI पेमेंट मेकिंग एप्लिकेशन (Google Pay, PhonePe, Paytm) इस्तेमाल करते हैं, उसका इस्तेमाल करने के लिए आपको स्मार्टफोन (smaartaphon)और इंटरनेट कनेक्शन (Internet connection)की जरूरत होती है। लेकिन क्या होगा अगर हम आपसे कहा कि आप बिना इंटरनेट कनेक्शन और यहां तक कि बिना स्मार्टफोन के भी यूपीआई (यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस) पेमेंट कर सकते हैं। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) UPI 123Pay नाम की एक पहल लेकर आया है जो फीचर (feature)फोन का उपयोग करने वाले लोगों को बिना इंटरनेट के पेमेंट करने की सुविधा देता है।
UPI 123Pay क्या है?
– NPCI के अनुसार, UPI 123PAY फीचर फोन यूजर्स के लिए एक डायरेक्ट पेमेंट सिस्टम है जो यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) पेमेंट सर्विस का सुरक्षित तरीके से उपयोग कर सकते हैं। UPI 123PAY के माध्यम से, फीचर फोन यूजर अब चार तकनीकी ऑप्शन के आधार पर बड़ी संख्या में लेनदेन कर सकते हैं। इनमें इंटरेक्टिव वॉयस रिस्पांस (IVR) नंबर पर कॉल करना, फीचर फोन में ऐप फंक्शनैलिटी, मिस्ड कॉल-बेस्ड अप्रोच और प्रॉक्सिमिटी बेस्ड पेमेंट भी शामिल हैं।
– आप किसी ऐप के साथ और उसके बिना फीचर फोन पर पेमेंट कर सकते हैं। ऐप के साथ- कुछ फीचर फोन/हैंडसेट में मोबाइल फोन निर्माताओं द्वारा इंस्टॉल किए गए ऐप होते हैं जो आपको इंटरनेट का उपयोग किए बिना पेमेंट करने की अनुमति देते हैं। आपको बस फीचर फोन ऐप पर रजिस्टर करना है और उसके बाद आप आसानी से पेमेंट कर सकेंगे। ऐप के बिना, आप आईवीआर, मिस्ड कॉल पर पेमेंट आदि का उपयोग करते हुए किसी भी फीचर फोन से पेमेंट कर सकते हैं।
इंटरनेट के बिना इन चार तरीकों से यूपीआई पेमेंट कर सकते हैं, देखें
1. IVR नंबर के जरिए पेमेंट: यूजर प्री-डिफाइन IVR नंबर (जैसे 08045163666 या 08045163581 या 6366200200) के जरिए यूपीआई पेमेंट कर सकते हैं। इसके लिए कीपैड के जरिए ऑप्शन सिलेक्ट करें और यूपीआई सर्विस का लाभ लें। IVR कई भाषाओं का विकल्प प्रदान करता है, जिसे ग्राहक अपनी सुविधा अनुसार चुन सकते हैं।
2. मिस्ड-कॉल के जरिए पेमेंट: मिस्ड-कॉल बेस्ड अप्रोच फीचर फोन यूजर को बैंक अकाउंट एक्सेंस करने की सुविधा देती है, ताकि वे रूटीन ट्रांजेक्शन जैसे फंड ट्रांसफर, नियमित खरीदारी, बिल पेमेंट कर सकें, वो भी मर्चेंट प्लेस पर दिख रहे नंबर पर मिस्ड कॉल करने भर से। दरअसल, बिलिंग के समय, दुकानदार ग्राहक के फोन नंबर और खरीदारी के बिल अमाउंट के साथ एक टोकन क्रिएट करता है। इसके बाद जब ग्राहक दुकानदार द्वारा बताए नंबर पर मिल कॉल करता है, तो उसे तुरंत 08071800800 से इनकमिंग कॉल प्राप्त होता है, जो इस ट्रांजेक्शन की पुष्टि करने के लिए यूपीआई पिन दर्ज करने के लिए कहता है।
also read: Technology News : 60% तक छूट पर ब्रैंडेड स्मार्टवॉच, Samsung-Amazfit सब पर ऑफर, अमेजन की सेल
3. फीचर फोन में मिलने वाला ऐप के जरिए पेमेंट: दरअसल, फीचर फोन में डिजिटल सॉल्यूशन एक यूपीआई ऐप है, जिसे गपशप ने एयरटेल पेमेंट बैंक के साथ मिलकर डेवलप किया है। ये ऐप स्मार्टफोन में मिलने वाले ऐप जैसा ही लगता है, लेकिन बिना इंटरनेट पेमेंट करने की सुविधा देता है।
4. साउंट बेस्ड तकनीक के जरिए पेमेंट: यह सॉल्यूशन प्रॉक्सिमिटी साउंड-बेस्ड पेमेंट सिस्टम है, जिसे टोनटैग (Tonetag) ने NSDL पेमेंट बैंक के साथ मिलकर डेवलप किया है। यह तकनीक किसी भी डिवाइस पर कॉन्टैक्टलेस, ऑफलाइन और प्रॉक्सिमिटी डेटा कम्युनिकेशन के लिए साउंड वेव का उपयोग करती है। ग्राहक टोनटैग वॉयसएसई पेमेंट सॉल्यूशन पर किसी भी फोन को टैप करके दुकानदार को पेमेंट कर सकते हैं। यूजर IVR नंबर 6366200200 पर कॉल कर पेमेंट टू मर्चेंट का ऑप्शन चुन सकते हैं। इसके बाद दुकानदार के POD डिवाइस पर फोन टैप करें और # दबाएं। इसके बाद POD मशीन में से यूनिक टोन आएगी। अब ट्रांजेक्शन कम्प्लीट करने के लिए अमाउंट दर्ज करें और उसके बाद यूपीआई पिन दर्ज करें।