सबके दिलों में राज करने आ रहा OnePlus Nord 2T 5G की भारत में लॉन्चिंग कंफर्म हो गई है, हालांकि लॉन्चिंग तारीख अभी भी एक राज ही है। OnePlus Nord 2T को लेकर कंपनी ने यूट्यूब पर कमिंग सून( coming soon) के साथ टीजर जारी किया है।आपको बता दे कंपनी ने टीजर के साथ फोन के फीचर्स के बारे में कोई जानकारी( information) नहीं दी है।
फोन में मीडियाटेक Dimensity 1300 प्रोसेसर के साथ 12 जीबी तक रैम और 256 जीबी की स्टोरेज ( storage)। OnePlus Nord 2T 5G में तीन रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का Sony IMX766 सेंसर है ।
जबरदस्त डिस्प्ले( display ) के साथ
OnePlus Nord 2T 5G में एंड्रॉयड 12 आधारित OxygenOS 12.1 है। इसके अलावा 6.43 इंच की फुल एचडी प्लस एचडी प्लस डिस्प्ले है। डिस्प्ले( display) का रिफ्रेश रेट 90Hz है और इसके साथ HDR10+ का सपोर्ट ( support)।
बात अगर कैमरा ( camera)और बैटरी( battery) की
लेंस 8 मेगापिक्सल का Sony IMX355 अल्ट्रा वाइड सेंसर है। तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम है। सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का Sony IMX615 सेंसर है। फोन में 4500mAh की बैटरी है जिसके साथ 80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है।
क्या होगी कीमत ( price)
फोन में 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 28,999 रुपये होगी। वहीं, फोन के 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट( storage variant) की कीमत 33,999 रुपये होगी।