Technology News : Nothing Phone (1) पिछले कुछ हफ्तों से चर्चा का विषय बना हुआ है। लॉन्च से पहले, हाल ही में नथिंग फोन (1) को लेकर खबर आई है की इसमें सोनी IMX766 सेंसर के साथ 50MP कैमरा होगा। अब फोन (1) की भारतीय कीमत इन्टरनेट पर लीक हो गई है। ट्विटर पर शेयर की गई एक तस्वीर के अनुसार, भारतीय बाजार में नथिंग फोन (1) की कीमत 34,999 रुपये होगी। लेकिन हम अपने पाठकों को सलाह देंगे कि इस लीक हुई जानकारी को पूरी तरह सच नहीं माने, क्योंकि असली कीमत फोन के लॉन्च के बाद ही सामने आएगी।
एक ट्विटर यूजर ने Nothing Phone (1) की फ्लिपकार्ट लिस्टिंग की एक तस्वीर शेयर की। तस्वीर के मुताबिक, नथिंग फोन (1) की देश में 8GB + 128GB वैरिएंट की कीमत 34,999 रुपये होगी। बता दें कि नथिंग फोन (1) को देश में 8GB + 128GB और 12GB + 256GB कॉन्फ़िगरेशन में लॉन्च हो सकता है।
also read : Technology News : अब 14 हजार से भी कम में मिलेगा 5जी फोन, दमदार फीचर्स के साथ
Nothing Phone (1) Specifications और Features
नथिंग फोन (1) एक कॉर्नर पंच-होल नॉच के साथ एक डिस्प्ले पेश करेगा। डिस्प्ले पैनल एक अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर के लिए जगह बनाएगा। नथिंग फोन (1) एक ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G + प्रोसेसर के साथ पैक है। डिवाइस को 8GB रैम और Android 12 के साथ गीकबेंच डेटाबेस पर देखा गया था।
फोन (1) एक डुअल-रियर कैमरा सेटअप से लैस होगा जिसमें 50MP Sony IMX766 सेंसर और एक अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस शामिल है। डिवाइस में डुअल OIS और EIS सपोर्ट होगा। हैंडसेट में 10-बिट वीडियो रिकॉर्डिंग की पेशकश करेगा। नथिंग फोन (1) 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। टीयूवी लिस्टिंग के मुताबिक, 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाले नथिंग पावर एडॉप्टर को भी सर्टिफाइड किया गया था। कंपनी चार्जिंग एडॉप्टर को फोन (1) के रिटेल बॉक्स में नहीं दे रही है।