Technology News : सैमसंग ने अपनी गैलेक्सी M सीरीज के पॉप्युलर हैंडसेट्स Galaxy M53 5G और Galaxy M33 5G के नए कलर कलर वेरिएंट को लॉन्च किया है। अब ये फोन Emerald Brown कलर ऑप्शन में भी आते हैं। गैलेक्सी M53 5G दो वेरिएंट 6जीबी+128जीबी और 8जीबी+128जीबी में आता है। इसके 6जीबी रैम वाले वेरिएंट की कीमत 26,499 रुपये और 8जीबी रैम वाले वेरिएंट की कीमत 28,499 रुपये है। खास बात है कि कंपनी इस फोन पर 2500 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट भी दे रही है। इस डिस्काउंट के लिए आपको ICICI बैंक के कार्ड से पेमेंट करना होगा।
बात अगर गैलेक्सी M33 की करें तो कंपनी का यह फोन 6जीबी+128जीबी और 8जीबी+128जीबी में आता है। फोन के 6जीबी रैम वाला वेरिएंट 17,999 रुपये के प्राइस टैग के साथ आता है। वहीं, इसके 8जीबी रैम वाले वेरिएंट के लिए आपको 19,499 रुपये खर्च करने होंगे। इस फोन को खरीदते वक्त अगर आप ICICI बैंक के कार्ड से पेमेंट करेंगे तो आपको 3 हजार रुपये का डिस्काउंट मिलेगा।
also read : Technology News : Vivo X80 सीरीज के फोन आए बेहद प्रीमियम फीचर्स के साथ, खरीद पर 7 हजार रुपये तक का डिस्काउंट
गैलेक्सी M33 के फीचर और स्पेसिफिकेशन
फोन में कंपनी 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ 6.7 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दे रही है। 8जीबी तक की रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 900 चिपसेट दे रही है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में आपको 108 मेगापिक्सल का क्वॉड रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा। वहीं, इस फोन के फ्रंट में कंपनी 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दे रही है। यह फोन 5000mAh की बैटरी से लैस है, जो 25 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।
गैलेक्सी M33 के फीचर और स्पेसिफिकेशन
कंपनी इस फोन में 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ 6.6 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले ऑफर कर रही है। फोन 8जीबी तक की रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। यह फोन Exynos 1280 प्रोसेसर पर काम करता है। फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ 50 मेगापिक्सल का क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है। सेल्फी के लिए इसमें कंपनी 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर कर रही है। यह फोन 6000mAh की बैटरी के साथ आता है, जो 25 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।