Technology News : TVS ने मलेशिया के ब्रांड पेट्रोनास (Petronas) के साथ हाथ मिलाया है। इस साझेदारी के बाद भारत की पहली फैक्ट्री रेसिंग टीम Petronas TVS Racing Team बन गई है। इससे पहले टीम का नाम TVS Racing था। दोनों कंपनियों ने इसे TVS TRU4 RacePro नाम दिया गया है। ऐसे में अब न्यू TVS अपाचे RR310 वन की झलक सामने आई है। इसे मौजूदा मॉडल TVS अपाचे RR310 से थोड़ा अपग्रेड किया गया है। इसे रेसिंग के हिसाब से डिजाइन किया गया है। इस बाइक के फीचर्स और फोटोज सामने आए हैं।
also read ; Rajnandgaon News : चलती वाहन में लगी आग,चालक ने सूझबूझ से बचाई अपनी जान
TVS Apache RR310 का साइड व्यू
डिजाइन की बात की जाए तो, इसके राइट साइड में TVS अपाचे RR310 की तुलना में केवल मामूली अंतर है। इस पर पेट्रोनास की झलक व्हाइट, रेड, ब्लैक और ब्लू कलर में दिखाई देती है। वहीं, लेफ्ट साइड की बात की जाए तो स्टॉक फेयरिंग कस्टम-बिल्ट दिए गए हैं, जो हल्के होने की संभावना है। बेली पैन स्टॉक के समान दिखता है, लेकिन इसमें एक छोटा सा बदलाव है।
312cc का दमदार इंजन
RR310 का सिंगल-सिलेंडर 312cc इंजन दिया है, जो 25.8bhp का पावर और 25Nm का टॉर्क जनरेट करता है। सभी अपग्रेड के साथ रेस बाइक का पावर कम होने की संभावना है। इसमें एक फ्री-फ्लो एग्जॉस्ट भी है। 6-स्पीड गियरबॉक्स वैसा ही है। वजन कम करने के लिए वन मेक रेस बाइक के कंसोल को हटा दिया गया है। इसमें कोई स्क्रीन नहीं है। यहां तक कि स्विचगियर को भी मिनिमम कर दिया गया है।
TVS प्रोटॉर्क रबर का यूज किया
इसमें स्टैंडर्ड बाइक के समान USD फोर्क्स दिए हैं। एक समान मोनोशॉक भी मिलते हैं। इसके ब्रेकिंग सेटअप को बदल दिया गया है क्योंकि रेस बाइक को एक अलग डिस्क ब्रेक से जोड़ा गया है। वन मेक रेस बाइक स्टिकी TVS प्रोटॉर्क रबर से लैस है। फुटपेग और क्लिप-ऑन हैंडलबार्स में भी बदलव किए गए हैं।