कोरोना (corona )के लहर के बीच केरल से ख़बर आ रही है कि वहां करीब 82 लोगों को टोमैटो फ्लू या टोमैटो फीवर(Tomato Fever) हुआ है। इस बीमारी के बारे में जितनी भी जानकारी आई है उसके मुताबिक़ यह 5 साल से कम के बच्चों पर अधिक असर डाल रही है। तो आइए जानते है tomato fever के बारें में
read more :Corona Live : देश में कोरोना के 3377 नए मामले आए सामने, 60 लोगों ने महामारी के चलते तोड़ा दम
आपको बता दे कि केरल (keral )में स्वास्थ्य विभाग स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहा है। क्योंकि यह बीमारी पांच साल से कम उम्र के बच्चों को अधिक प्रभावित करती है। केरल सरकार की रिपोर्ट(report ) के अनुसार उपरोक्त पुष्टि किए गए मामले सरकारी अस्पतालों से रिपोर्ट किए गए हैं और निजी अस्पतालों(hospital ) में पंजीकृत संक्रमणों को ध्यान में नहीं रखा गया है।
क्या है (tomato) टोमेटो फीवर (fever ) के लक्षण
ग्रसित बच्चों में लगभग टमाटर के आकार के चकत्ते शरीर में निकल आते हैं। त्वचा में जलन होती है। मुंह सूखने के साथ ही जीभ पर निर्जलीकरण के लक्षण (symptoms )दिखाई देते हैं। कुछ रोगियों ने दावा किया है कि उनके शरीर पर बनने वाले टमाटर जैसे चकत्ते पर पहले फोड़े हो गए, जिसमें से कीड़े निकल आए थे।
जानते है क्या है टमाटर बुखार (tomato fever )
टमाटर बुखार एक अज्ञात बुखार है जो ज्यादातर केरल में पाया जाता है। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि यह बीमारी वायरल(viral ) बुखार है या चिकनगुनिया या डेंगू बुखार का परिणाम है। इस संक्रमण से कोल्लम, नेदुवथुर, आंचल और आर्यनकावु प्रभावित हुए हैं। निवारक उपाय के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद कर दिया गया है।