नई दिल्ली: त्योहारी सीजन में अगर आप भी ट्रेन से यात्रा करने वाले हैं तो आपको बता दें कि भारतीय रेलवे ने 41 ट्रेनों को रद्द कर दिया और 11 ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया है, जबकि कुछ ट्रेनों के रूट डायवर्ट किए हैं. रेलवे ने पंजाब में किसान आंदोलन को देखते हुए यह कदम उठाया है.
नई दिल्ली-कटरा मार्ग की ट्रेनें प्रभावित
उत्तर रेलवे द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, पंजाब में किसानों के आंदोलन को देखते हुए 41 गाड़ियों को रद्द कर दिया गया है और 11 ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है. किसान आंदोलन के कारण ज्यादातर नई दिल्ली-कटरा मार्ग पर ट्रेनें प्रभावित हुई हैं।
क्यों प्रभावित हुई हैं ट्रेनें
पंजाब में किसान केंद्र सरकार की ओर से लाए गए तीन कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं. इसमें पहला- कृषक उपज व्यापार और वाणिज्य (संवर्धन और सरलीकरण) विधेयक, 2020, दूसरा- कृषि (सशक्तिकरण और संरक्षण) कीमत आश्वासन और कृषि सेवा करार विधेयक, 2020 और तीसरा- आवश्यक वस्तु संशोधन विधेयक, 2020 है.
किसान कानूनों के खिलाफ प्रस्ताव
बता दें कि हाल ही में पंजाब विधान सभा में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कृषि कानूनों के खिलाफ प्रस्ताव पास किया था. इस मौके पर उन्होंने कहा था कि केंद्र से लाए गए कृषि कानून से किसानों को फायदा नहीं होगा और उन्हें ज्यादा नुकसान होगा. साथ ही इससे राज्य की अर्थव्यवस्था के साथ कृषि चौपट हो जाएगी।