वास्तु शास्त्र( vastu shastra ) में बताई गई बातें बदलते समय के साथ भी प्रासंगिक हैं. यदि उनका आज के समय के अनुसार पालन किया जाए तो बहुत फायदा होता है. मोबाइल को लेकर ही बात करें तो इसमें भी वास्तु से जुड़ी कुछ बातों का पालन करना आपको कई समस्याओं ( problem)से निजात दिला सकता है।
Read more : VASTU TIPS : तुलसी का सुखना ही नहीं इन पौधों का मुरझाना भी होता है अशुभ, विपदा का देते है संकेत
वॉलपेपर( wallpaper) कैसा है इसका असर हमारी सोच और ऊर्जा पर भी होता है। यदि वॉलपेपर ऐसा होगा जिसे देखते ही हम पॉजिटिव( positive) एनर्जी( energy) से भर जाएं तो यह हमारी सोच पर ऊर्जा पर अच्छा असर डालेगा।
जॉब की तलाश कर रहे हैं या प्रमोशन पाना चाहते हैं तो मोबाइल के वॉलपेपर( wall paper) के लिए हरियाली वाली तस्वीर लगाएं।
शादी या लव लाइफ में समस्याएं( problem) हों तो वॉलपेपर में गुलाब की तस्वीर लगा लें।
मन हमेशा अशांत रहता है तो बरसते हुए पानी की आंखों को सुकून देने वाली तस्वीर मोबाइल के वॉलपेपर( wallpaper) में लगाएं।
जॉब-बिजनेस में खुद को फंसा हुआ महसूस कर रहे हैं या आपकी मनमुताबिक तरक्की नहीं हो रही है तो मोबाइल ( mobile)के वॉलपेपर में सीढ़ियां चढ़ते हुए किसी व्यक्ति की तस्वीर लगा सकते हैं।