घर सजाना किसे नहीं पसंद? हमारे ड्रॉइंग रूम में या बेड रूम में खूबसूरत शो-पीस रखे हों, फोटो ( images) हों या कुछ रंग बिरंगा प्यारा सा सामान। इन सभी चीजों से घर अच्छा लगने लगता है। वहीं, अगर यह सभी वस्तुएं वास्तु( vastu के के अनुसार रखी जाएं तो और भी सकारात्मक( positive) ऊर्जा पैदा करती हैं।
Read more : Vastu Tips: जीवन की कई परेशानियों को समाप्त कर सकता है गुड़हल का फूल, आज ही करें ये खास उपाय
ऊंट की मूर्ति हो, तो मंगलकारी होता है। इससे तरक्की और कार्यों में सफलता( success) की राह जुड़ी है। क्योंकि ऊंट विषम स्थितियों में बिना थके लगातार मेहनत करता है, इसलिए यह परिश्रम का रूप माना जाता है।वास्तु( vastu) कहता है कि ऊंट के एक जोड़े की मूर्तियां घर में रखने से करियर में सफलता मिलती है ।
आर्थिक बाधाओं( arthik) होती है दूर
फेंगशुई के मुताबिक, ऊंट की मूर्तियां व्यावसायिक और आर्थिक बाधाओं को दूर करती हैं।
घर या ऑफिस( office ) में ऊंट की मूर्ति जरूर
कोई व्यक्ति अपने जीवन( life) में लगातार परेशानियों( problem) का सामना कर रहा है तो घर या ऑफिस में ऊंट की मूर्ति जरूर रखे। इससे करियर में आए संकट कम हो सकते हैं।