वास्तु शास्त्र ( vastu shastra ) मिट्टी के बर्तनों को बहुत शुभ माना गया है. इसके मुताबिक घर में मिट्टी के बर्तन, मटके, सुराही हों तो वहां मां लक्ष्मी ( maa lakshmi)का वास होता है. लेकिन इसके लिए जरूरी है कि उन्हें सही जगह पर रखा जाए. साथ ही सही तरीके से इस्तेमाल किया जाए। इसके अलावा कुछ अन्य उपाय भी किए जाएं।
Read more : Vastu Tips : भूलकर भी घर में न लगाए ये पौधे, होता है बुरी आत्माओं का वास
वास्तु शास्त्र ( vastu shastra) अनुसार घर की उत्तर दिशा में देवताओं का वास होता है इसीलिए इस दियाा में पानी से भरी सुराही रखने से देवी-देवता प्रसन्न होकर सुख-समृद्धि देते हैं.
– उत्तर दिशा में मटका या सुराही रखना घर में कभी पानी की कमी नहीं होने देता है।लेकिन ध्यान रखें कि इन्हें कभी खाली न रखें।बल्कि जैसे ही पानी खत्म होने लगे, तुरंत इनमें पानी ( water)भर दें।
– घर में कभी भी खाली मटका, सुराही न रखें. ऐसा करना बड़ी धन हानि या आर्थिक तंगी( condition) में डाल सकता है।
यदि आप तेजी से आर्थिक उन्नति चाहते हैं तो रोजाना शाम को तुलसी के पौधे के पास मिट्टी का दीपक जलाएं।ऐसा करने से घर में धन धान्य की कमी नहीं होती है।