हिंदू धर्म में तुलसी को मां लक्ष्मी का रूप माना गया है. वहीं, भगवान विष्णु को भी तुलसी बेहद प्रिय है।वास्तु शास्त्र( vastu shashtra) के अनुसार घर में तुलसी का पौधा लगाने से सकारात्मक ऊर्जा आती है।साथ ही, घर में सुख-समृद्धि और शांत का वास होता हैला। वैसे तो तुलसी( tulsi) दो प्रकार की होती है। एक रामा और दूसरी श्यामा।
Read more : VASTU TIPS : घर में इस तरह ऱखे पिरामिड, जीवन में होगी तरक्की और हर मुसीबत से मिलेगा छुटकारा
जानते है अंतर ( difference)
हरी पत्तियों वाली तुलसी को रामा तुलसी के नाम से जाना जाता है। इसे तुलसी, भाग्यशाली तुलसी( tulsi) या फिर उज्जवल तुलसी के नाम से जाना जाता है। वास्तु जानकारों का कहना है कि इस तुलसी का पत्ता खाने में अन्य तुलसी के मुकाबले मीठा होगा।रामा तुलसी( tulsi) का इस्तेमाल पूजा-पाठ में किया जाता है। साथ ही, इसे घर में लगाने से सुख-समृद्धि का वास होता है।
जानते है श्यामा तुलसी ( shyama tulsi)के बारे में
वहीं, श्यामा तुलसी गहरे हरे रंग या बैंगनी रंग की पत्तियों या बैंगनी तने वाली होती है।इसे गहरी तुलसी या फिर कृष्ण तुलसी के नाम से भी जाना जाता है।श्यामा तुलसी भगवान श्री कृष्ण को बेहद प्रिय है।
इस दिन लगाए तुलसी ( tulsi)
वास्तु शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक तुलसी का पौधा लगाने का सबसे उत्तम समय कार्तिक माह( kartik maah) का गुरुवार का दिन है. इसलिए अगर आप घर में तुलसी का पौधा लगाने की सोच रहे हैं, तो इस शुभ दिन ही लगाएं।