रायपुर। देश के तमाम राज्यों में जहां कोरोना वायरस को लेकर हाहाकार की स्थिति है। आए दिन मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है और मौतों की वजह से चित्कार गूंज रही है, वहीं इस मामले में छत्तीसगढ़ बेहद सौभाग्यशाली है। देश में कोरोना प्रभावित मरीजों की संख्या बढ़कर 20 हजार की संख्या को पार कर गया है, मरने वालों की संख्या 680 के पार चली गई है, ऐसे में छत्तीसगढ़ में कुल पीड़ितों की संख्या में तेजी से कमी आ रही है। बता दें कि प्रदेश में कुल 36 कोरोना पाॅजिटिव मरीज सामने आए थे, जिनमें से आज दो मिलाकर कुल 28 लोग अपने घर पहुंच चुके है। रायपुर एम्स में अब केवल 8 मरीज शेष रह गए हैं, जिनके जल्द ही स्वस्थ होकर लौटने की बात कही जा रही है।
छत्तीसगढ़ जिन प्रमुख राज्यों से घिरा है, उनमें मध्यप्रदेश, ओड़िशा, झारखंड, महाराष्ट्र और आंध्रप्रदेश शामिल है। इन पांचों राज्यों खासतौर पर महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश की हालत काफी ज्यादा खराब है। जिसके चलते छत्तीसगढ़ की सीमाओं को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। आंशकाएं और खतरा अभी टला नहीं है, जिसके चलते प्रदेश में ऐहतियात बरती जा रही है। राज्य में केंद्रीय आदेश के तहत प्रतिपालन किया जा रहा है, ताकि किसी तरह की दिक्कत का सामना ना करना पडे़।