रायपुर। पेंड्रा जिले में एक मकान मालिक ने आधा दर्जन छात्राओं को बंधक बना लिया था। कोरिया और बलौदाबाजार से प्रशिक्षण प्राप्त करने आईं ये सभी छात्राएं गौरेला विकासखंड के सेमरा गांव में एक किराए के मकान में रह रही थीं। लाॅक डाउन की वजह से ये छात्राएं फंस गई थीं, जिसकी वजह से किराया नहीं दे पा रही थीं। मकान मालिक ने किराया नहीं मिलने की वजह से इन छात्राओं को बंधक बना लिया था।
बताया जा रहा है कि छात्राओं ने जानने वाले लोगों के माध्यम से इसकी जानकारी जनप्रतिनिधियों और पुलिस तक पहुंचाईं, जिस पर हरकत में आई पुलिस ने इन सभी बंधक छात्राओं को मुक्त कराया लिया है। इसके साथ ही मकान मालिक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। बता दें कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री दोनों ने ही मकान मालिकों को हिदायत दी थी कि लाॅक डाउन के दौरान किराएदारों को किसी भी तरह से परेशान ना किया जाए, ना ही उन्हें निकाला जाए, लेकिन यहां पर इन दोनों ही बातों का खुलेतौर पर उल्लंघन किया गया है।

