रायपुर। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के शहादत दिवस पर आज छत्तीसगढ़ सरकार किसानों के लिए न्याय योजना शुरू कर रही है। दिल्ली से सोनिया गांधी और राहुल गांधी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस योजना के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल होंगे। सीएम भूपेश बघेल और सभी मंत्री सीएम हाउस कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में दोपहर 12 बजे राजीव गांधी के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे।
स्वेच्छाचारिता,कार्य मे लापरवाही और मुख्यालय में निवास नही करने और रेड जोन रायपुर से आना-जाना करने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था. लेकिन पंकज देव ने कोरोना (कोविड-19) महामारी संक्रमण में लाॅकडाउन के दौरान रेड जोन रायपुर से ग्रीन जोन बसना अपने निजी वाहन से बिना सक्षम अधिकारी की अनुमति के 2 मई से 18 मई तक निरन्तर आवागमन करते रहे । प्रतिदिन की गई यात्रा से स्थानीय व्यक्तियों के जान को खतरे में डालने का प्रयास किये जाने संबंधी की गई स्वेच्छाचारिता, कार्य में लापरवाही बरतने तथा मुख्यालय बसना में निवास नहीं करने से जनपद क्षेत्र के विभागीय कार्यो का क्रियान्वयन प्रभावित होने के फलस्वरूप पंकज देव, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत बसना, जिला महासमुन्द को निलबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय अनुविभागीय अधिकारी,सरायपाली, जिला महासमुन्द निर्धारित किया है ।
रेलवे ने 200 ट्रेनें पुरे देश में चलने का निर्णय लिया था , जिसकी बुकिंग आज सुबह 10 से शुरू हो जाएगी। इससे अलग-अलग राज्यों में फंसे लोगों को अपने गंतव्य स्थान तक जाने में मदद मिलेगी और यात्रियों को फायदा होगा. ये ट्रेनें वर्तमान में चल रही श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से अलग होंगी।
छग में प्रवासी मजदूरों के लाने का सिलसिला जारी है, तो कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार बढ़त हो रही है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी अंतिम आंकड़ों के मुताबिक इस समय छग में कुल 56 कोरोना के एक्टिव मरीज हैं, तो पाॅजिटिव पाए गए मरीजों की संख्या 115 हो चुकी है। इस बीच क्वारंटाइन में रखे गए दो मजदूरों की मौत से हड़कंप फैल गया है। दोनों ही अलग-अलग जिलों के हैं, जिनका सैंपल जांच के लिए भेजा गया है, फिलहाल यह कह पाना संभव नहीं है, कि इन मजदूरों की मौत की वास्तविक वजह क्या थी।
राजधानी में पीलिया संक्रमण लगातार फैलता जा रहा है. बढ़ते संक्रमण को लेकर अस्पतालों में मरीजों का इस्लाज जारी है. अब तक राजधानी में पीलिया के 905 मरीज मिले है जिनमे 700 लोग दूषित पानी पिने की वजह से रोग की चपेट में है वही छोटे बड़ों को मिलाकर अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है .
राजनांदगांव। प्रदेश में कोरोना संक्रमण लगातार तेजी से फ़ैल रहा है. अब तक प्रदेश में सर्वाधिक मरीज बालोद, जांजगीर जिले से मिले है.वही राजनांदगांव में अब तक 6 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है. जिसके बाद जिले में हडकंप मच गया है. जिला प्रशासन ने सख्ती से कदम उठाते हुए. डोंगरगढ़ में शराब दुकान बंद रखने का फैसला लिया है।
जगदलपुर. अन्य राज्य से वापस घर लौट रहे मजदूरों और अन्य लोगों के लिए बढ़ा खातारा बना हुआ है। सीमा पर तापमान जांच करने की मशीन खराब हो गई है. प्रवासियों को बिना जांच के छत्तीसगढ़ के सीमा में प्रवेश कराया जा रहा है.
दिल्ली। देश में 25 मई से घरेलू उड़ानें शुरू होंगी, इस बात की जानकारी उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने दी है। सभी एयरपोर्ट प्रबंधन को भी इस बात की जानकारी दी गई है। इससे पहले नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने मंगलवार को एक ट्वीट कर कहा था कि हवाई सेवा शुरू करने की जिम्मेदारी केंद्र के साथ-साथ राज्यों की भी है। उन्हें भी इसके लिए तैयार होना होगा।
अंबिकापुर। मंगलवार-बुधवार की दरम्यानी रात अंबिकापुर स्थित अस्पताल में दाखिल एक कोरोना पॉजिटिव महिला से लूट का प्रयास हुआ है। महिला कोविड-19 अस्पताल में दाखिल है, बावजूद इसके एक शख्स डॉक्टर के भेष में अस्पताल के भीतर घुस गया और महिला का मोबाइल लूटने की कोशिश की, महिला के चिल्लाने पर वह भाग निकला।
किरंदुल। नक्सलियों के खिलाफ पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है, पुलिस ने एक लाख का इनामी नक्सली व जनमिलिशिया कमांडर को गिरफ्तार किया है। यह अरनपुर थाना क्षेत्र का मामला है।