हिंदी सिनेमा की शानदार अभिनेत्री “आलिया भट्ट” के लिए दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के दरवाजे भी अब खुलते जा रहे हैं या कहें कि वह भी उसी रास्ते चल पड़ी हैं जिस रास्ते चलकर हिंदी सिनेमा के कलाकार दौलत बटोरते हैं। वह नाग अश्विन के निर्देशन में बनने वाली एक फिल्म में अभिनेता प्रभास के साथ नजर आ सकती हैं। इस ड्रामा फिल्म में प्रभास एक सुपर हीरो अवतार में नजर आएंगे।
बताया जा रहा है, की हिंदी सिनेमा का यह चलन राजेश खन्ना से लेकर अमिताभ बच्चन तक सभी ने शौहरत मुंबई से कमाई और बुलंदी पर पहुंचने के बाद दक्षिण भारतीय फिल्म निर्माताओं से दौलत कमाई। राजेश खन्ना के बंगले आशीर्वाद से लेकर अमिताभ बच्चन का जलसा तक ऐसी ही फिल्मों से बना है जिनके निर्माता दक्षिण भारतीय धन कुबेर रहे। प्रियंका चोपड़ा को भी उनके करियर की सबसे मोटी रकम फिल्म जंजीर के रीमेक में ही मिली थी। और अब आलिया भट्ट भी इससे ओर आगे चाह रहक्ति नजर आ रही है।
इस किरदार के लिए निर्माताओं ने पहले हिंदी सिनेमा की नंबर वन अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और फिर उसके बाद कटरीना कैफ को चुना। लेकिन, मामला जमा नहीं। या कहें कि पैसा उतना इकट्ठा नहीं हो पाया जितनी की मंशा रही होगी। घड़ी की सुई आगे बढ़ते बढ़ते आलिया भट्ट पर आकर रुकी है।आलिया भी इस काम को लेकर काफी प्रभावित नजर आयी है।
नाग अश्विन ने प्रभास के साथ जबसे इस फिल्म की घोषणा की है तभी से यह फिल्म चर्चा में है। लेकिन तब इसकी चर्चाएं सिर्फ दक्षिण भारत तक ही सीमित थीं। अब आलिया भट्ट का नाम सामने आने के बाद इसकी चर्चाएं हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में भी होने लगी हैं। अभी इस फिल्म का पूरी तरह से नाम तय नहीं किया गया है। फिल्म में अलौकिक शक्तियों की भरमार होने के कारण स्पेशल इफेक्ट्स और वीएफएक्स का तगड़ा काम करने की योजना है। यह फिल्म भारत की सभी प्रमुख भाषाओं में रिलीज होगी।
बता दें कि किसी दक्षिण भारतीय फिल्म में आलिया का नाम जोड़ने वाली यह दूसरी फिल्म है। इससे पहले वह एसएस राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ में जूनियर एनटीआर और रामचरण के साथ नजर आने वाली हैं। इसके अलावा आलिया की झोली में हिंदी की कुछ बहुप्रतीक्षित फिल्में जैसे; गंगूबाई काठियावाड़ी, ब्रह्मास्त्र और सड़क 2 भी मौजूद हैं।लॉकडाउन के बाद वो यह सभी फिल्मो में काम शुरू देंगी।