1 छग के लिए राहतभरा रहा आज का दिन.. मिले 14 नए मरीज, तो डिस्चार्ज किये गए 12
स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया मेडिकल बुलेटिन, बुलेटिन के अनुसार छत्तीसगढ़ में आज कुल 14 नए कोरोना पाज़िटिव मरीज़ों की पहचान हुई। वही 12 स्वस्थ होने उपरांत डिस्चार्ज किये गए। छत्तीसगढ़ में एक्टिव मरीज़ों की संख्या 859 है।
एम्स रायपुर ने कोरोना वायरस के सैंपल नहीं लेने वाली खबर को ख़ारिज कर दिया . स्वास्थ्य विभाग ने एक पत्र जारी करते हुए कहा है की हमने राज्य के COVID -19 के जांच के लिए सैंपल लेने से कभी इंकार नहीं किया है। ऐसी खबर भ्रामक है। उन्होंने यह भी कहा है की हम राज्य में कोरोना के लड़ाई लड़ने के लिए सक्षम हैं।
3. राजधानी में 45 कंटेनमेंट जोन, हर दिन तीन से चार इलाके हो रहे सील, जानिए प्रमुख सील इलाके
राजधानी में कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या ने पुलिस, जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ा दी है। रायपुर जिले में मिले कोरोना मरीजों को देखते हुए करीब 45 कन्टेनमेंट जोन बनाए गए है। हर दिन तीन चार इलाके सील किए जा रहे हैं।
4. BIG NEWS : सीएम के बाद डीजीपी ने भी दिखाई सख्ती… आईजी व एसपी को नियंत्रण रखने निर्देश
उरला थानेदार के द्वारा राहगीरों पर बरसाई गई लाठी के मामले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की नाराजगी सामने आ चुकी है। उनकी नाराजगी के चलते थानेदार नीतिन उपाध्याय को एसएसपी आरिफ शेख ने लाइन अटैच भी कर दिया है।
मुख्यमंत्री की नाराजगी के बाद डीजीपी डीएम अवस्थी ने भी इस मामले को गंभीरता से लिया है। उन्होंने इस तरह की हरकत करने वाले वर्दीधारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
5. कांग्रेस भवन निर्माण के लिए समिति गठित.. मरकाम अध्यक्ष नियुक्त..
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया के निर्देश पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम की अध्यक्षता में कांग्रेस ने भवन निर्माण समिति का गठन किया है। समिति में पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, उपाध्यक्ष गिरीश देवांगन, प्रभारी महामंत्री संगठन चन्द्रशेखर शुक्ला शामिल किए गये हैं। प्रस्तावित कांग्रेस भवन निर्माण वाले जिला/शहर कांग्रेस कमेटियों के अध्यक्ष भी समिति के सदस्य होंगे।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने औद्योगिक इकाईयों के प्रतिनिधियों से कहा है कि वे औद्योगिक इकाईयों में बाहर से आने वाले श्रमिकों की जानकारी तत्काल प्रशासन को दें। यदि उनकी इकाईयों में किसी श्रमिक में संक्रमण के लक्षण दिखाई देते हैं तो इसकी भी जानकारी अनिवार्य रूप से दी जाए। उन्होंने उद्योगपतियों से राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए होटलों और रिसाॅर्टों की स्थापना तथा कृषि और उद्यानिकी फसलों पर आधारित प्रसंस्करण के उद्योग स्थापित करने का आव्हान किया है।
7. BREAKING : 24 घंटे के भीतर निगम आयुक्त ने जारी किया संशोधित आदेश…. जानिए अब क्या
रायपुर नगर पालिका निगम में जोनवार की गई जोन आयुक्त की पदस्थापना में 24 घंटे के अंदर संशोधन आदेश जारी हो गया। आयुक्त सौरभ कुमार ने यह आदेश जारी किया है। संशोधित आदेश के तहत – हेमंत शर्मा कार्यपालन अभियंता की जोन आयुक्त जोन क्रमांक 1 के पद पर की गई पदस्थपना को निरस्त करते हुए हेमंत शर्मा कार्यपालन अभियंता उद्यान के प्रभार में पूर्ववत रहेंगे।
8. BIG NEWS : दफ्तरों में अब देनी होगी शत-प्रतिशत उपस्थिति… आदेश जारी
कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए सोशल डिस्टेंशिंग का पालन करने के लिए सरकार ने केवल आवश्यक लोगों की उपस्थिति के निर्देश दिए थे। इस आदेश के चलते ज्यादातर वक्त घरों पर बिताने वाले शासकीय सेवकों के लिए अब नया आदेश जारी हो गया है, जिसके मुताबिक अब सप्ताह के सभी दिन शत-प्रतिशत उपस्थिति दर्ज करानी होगी।
अमेरिका के बाद अब ब्रिटेन में प्रदर्शनकारियों ने महात्मा गांधी की पार्लियामेंट स्क्वॉयर में स्थित प्रतिमा के आस-पास रंगभेदी संदेश लिए पोस्टर चिपका दिए और प्रतिमा के चबूतरे पर रेसिस्ट (नस्लभेदी) लिख दिया।
पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के विधायक प्रतिनिधि रहे ज्ञानेंद्र उपाध्याय ने आज को कांग्रेस में प्रवेश क्या किया, गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में इस्तीफों का झड़ी सी लग गई । ज्ञानेंद्र उपाध्याय की कांग्रेस प्रवेश की जानकारी मिलते ही स्थानीय कांग्रेसी दो धड़ों में बंट गये । एक धड़े ने बैठक कर अपना इस्तीफा जिला कांग्रेस अध्यक्ष को सौंप भी दिया है । वही दूसरा धड़ पार्टी मजबूत होने की कही ।