रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीज़ों की संख्या में लगातार बदलाव हो रहा है. आज मंगलवार शाम स्वस्थ्य विभाग ने मेडिकल बुलेटिन जारी कर के कोरोना मरीज़ों की जानकारी दी है। जिनमे आज कुल 99 नए मरीज़ पाए गए है, वहीँ 84 ठीक हो कर घर भी चले गए है।
रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री डाॅ. रमन सिंह और प्रदेश भाजपा ने भूपेश सरकार से बीते 18 महीनों का ब्लूप्रिंट दिखाने और प्रदेश की जनता के सामने सरकार की सच्चाई रखने की बात कहते हुए तंज कसा था। आज उसके जवाब में कांग्रेस ने भाजपा के बीते 15 सालों के कार्यकाल का ब्लैक प्रिंट सामने रखते हुए जोरदार पलटवार किया।
कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए अब छत्तीसगढ़ के मंत्रालय में प्रवेश आसान नहीं होगा। सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी कर दिया है कि अब प्रवेश के लिए सचिव की इजाजत लेनी होगी। यह अस्थायी व्यवस्था मंत्रालय में अनावश्यक भीड़ को कम करने के लिए जारी की गई है। सभी इस नियम के दायरे में हैं। मीडियाकर्मी भी अब सीधे मंत्रालय में प्रवेश नहीं कर पाएंगे।
नयी दिल्ली। कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच स्कूलों के ना खुल पाने के कारण शिक्षा व्यवस्था पर काफी प्रभाव पड़ा है. स्कूलों के बंद होने के कारण शिक्षा के समय में भी कमी आई है जिसको ध्यान में रखते हुए सीबीएसई ने शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए 9वीं – 12वीं का पाठ्यक्रम संशोधित करने का निर्णय लिया है.
रायपुर। राजधानी के रावांभाठा स्थित इंडियन इस्पात नामक फैक्ट्री में आज एक बड़ा हादसा हो गया। घटना सुबह की है जिस समय फर्निश में ढलाई का काम चल रहा था, तभी भट्टी से गर्म लोहा ले जाने वाला लेडल टूट कर नीचे गिर गया. जिससे आसपास के चारों तरफ आग फैल गई और वहां काम करने वाले 13 मजदूर इसकी चपेट में आ गए।
जगदलपुर। जगलपुर पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। ओडिशा के रास्ते सुकमा जा रही कार होंडा सीआरवी से पुलिस ने चेकिंग के दौरान गांजा जप्त किया है। इसका वजन करीब 70 किलो आंका गया है। कार की डिक्की में छिपाकर इस ले जाया जा रहा था। इसके साथ ही 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ये सभी आरोपी मध्यप्रदेश के मंडला के रहने वाले है।
बिलाईगढ़। पत्नी के पद की गर्मी ऐसी की बिलाईगढ़ जिला पंचायत सभापति के पति ने जिला पंचायत सीईओ को जान से मरने की धमकी दे डाली । सीईओ ने इसकी शिकायत बिलाईगढ़ पुलिस में की है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा की सभापति के पति प्राण लहरे जो कि एक शिक्षक है। और शासकीय प्राथमिक शाला जैतपुर में पदस्थ है। दरअसल ,उन्होंने जिला पंचायत सीईओ को एक ट्रांसफर के लिए कहा लेकिन सीईओ ने ऐसा करने से साफ़ इंकार कर दिया। इस बात से नाराज़ प्राण लहरे ने गाली -गलौच शुरू कर दी और जान से मरने की धमकी दे डाली।
सरगुजा। डॉक्टरों के साथ बदसलूकी और मारपीट के मामले ने अब तूल पकड़ लिया है। घटना के विरोध में डॉक्टर सहित मेडिकल कॉलेज के तमाम स्टाफ ने मंगलवार को हड़ताल कर दी और ओपीडी बंद कर धरना प्रदर्शन शुरु कर दिया।
भारत सरकार ने अनलाॅक का निर्णय लिया, उसे मान भी लिया जाए कि आर्थिक गतिविधियों के साथ ही समाजिक दायित्वों की प्रतिपूर्ति के लिए आवश्यक था, लेकिन जो आदेश 1 जुलाई को भारत सरकार के उपभोक्ता विवाद, खाद्य एवं आपूर्ति मंत्रालय ने जारी किया है, वह वास्तव में चैंकाने वाला है।
दक्षिणी कश्मीर। पुलवामा जिले के गोसू इलाके में मंगलवार सुबह मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया। सेना का एक जवान शहीद हो गया है। हालांकि मुठभेड़ अभी जारी है। कश्मीर जोन पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक जम्मू-कश्मीर पुलिस और सुरक्षा बल के जवान इस ऑपरेशन को अंजाम दे रहे हैं। उन्होंने पूरे इलाके को सील कर लिया है और छिपे हुए अन्य आतंकियों की तलाश की जा रही है। मुठभेड़ में एक सैन्य कर्मी शहीद और जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान दल का एक जवान जख्मी हो गया है।