रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीज़ों की संख्या में लगातार बदलाव हो रहा है. आज मंगलवार शाम स्वस्थ्य विभाग ने मेडिकल बुलेटिन जारी कर के कोरोना मरीज़ों की जानकारी दी है। जिनमे आज कुल 99 नए मरीज़ पाए गए है, वहीँ 84 ठीक हो कर घर भी चले गए है।
यूपी का इस समय का मोस्ट वांटेड हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे हरियाणा के फरीदाबाद में नेशनल हाईवे के पास एक होटल में रुका हुआ था। उसके साथ दो और साथी ठहरे थे। विकास फरीदाबाद में रहने वाले अपने एक परिचित की मदद से दिल्ली की कोर्ट में समर्पण करने की तैयारी में था। एसटीएफ और हरियाणा पुलिस को मंगलवार शाम इस बारे में भनक लगी लेकिन इन टीमों के पहुंचने से पहले एक बार फिर विकास दुबे का नेटवर्क भारी पड़ गया और वह वहां से फरार हो गया। दिल्ली, हरियाणा और यूपी सीमा पर नाकेबंदी कर दी गई थी।
रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री डाॅ. रमन सिंह और प्रदेश भाजपा ने भूपेश सरकार से बीते 18 महीनों का ब्लूप्रिंट दिखाने और प्रदेश की जनता के सामने सरकार की सच्चाई रखने की बात कहते हुए तंज कसा था। आज उसके जवाब में कांग्रेस ने भाजपा के बीते 15 सालों के कार्यकाल का ब्लैक प्रिंट सामने रखते हुए जोरदार पलटवार किया।
कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए अब छत्तीसगढ़ के मंत्रालय में प्रवेश आसान नहीं होगा। सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी कर दिया है कि अब प्रवेश के लिए सचिव की इजाजत लेनी होगी। यह अस्थायी व्यवस्था मंत्रालय में अनावश्यक भीड़ को कम करने के लिए जारी की गई है। सभी इस नियम के दायरे में हैं। मीडियाकर्मी भी अब सीधे मंत्रालय में प्रवेश नहीं कर पाएंगे।
जगदलपुर। जगलपुर पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। ओडिशा के रास्ते सुकमा जा रही कार होंडा सीआरवी से पुलिस ने चेकिंग के दौरान गांजा जप्त किया है। इसका वजन करीब 70 किलो आंका गया है। कार की डिक्की में छिपाकर इस ले जाया जा रहा था। इसके साथ ही 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ये सभी आरोपी मध्यप्रदेश के मंडला के रहने वाले है।
रायपुर। राजधानी के रावांभाठा स्थित इंडियन इस्पात नामक फैक्ट्री में आज एक बड़ा हादसा हो गया। घटना सुबह की है जिस समय फर्निश में ढलाई का काम चल रहा था, तभी भट्टी से गर्म लोहा ले जाने वाला लेडल टूट कर नीचे गिर गया. जिससे आसपास के चारों तरफ आग फैल गई और वहां काम करने वाले 13 मजदूर इसकी चपेट में आ गए।
नयी दिल्ली। कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच स्कूलों के ना खुल पाने के कारण शिक्षा व्यवस्था पर काफी प्रभाव पड़ा है. स्कूलों के बंद होने के कारण शिक्षा के समय में भी कमी आई है जिसको ध्यान में रखते हुए सीबीएसई ने शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए 9वीं – 12वीं का पाठ्यक्रम संशोधित करने का निर्णय लिया है.
रायपुर।महापौर एजाज ढेबर ने रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के कैंपेन “डोनेट योर मोबाइल” के जरिए विद्यार्थियों को पांच नए मोबाइल सेट भेंट किए। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए स्कूल बंद होने से चल रहे ऑनलाइन क्लासेस में पढ़ रहे निर्धन परिवार के स्कूली बच्चों को मोबाइल उपलब्ध कराने रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के एम.डी. सौरभ कुमार के निर्देश पर यह कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है।
नई दिल्ली। एक तरफ कोरोना ने मायानगरी को मुर्दाघर बना दिया है, तो दूसरी तरफ एक से बढ़कर एक हस्तियां हमेशा के लिए अलविदा कहते जा रहे हैं। आज का भी दिन बाॅलीवुड के लिए किसी झटके से कम नहीं था। जी हां, आज प्रसिद्ध निर्माता निर्देशक हरीश शाह ने दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया।
नई दिल्ली। बीते दिनों गलवान घाटी में हिंसक झड़प के बाद चीन के खिलाफ भारत में बहिष्कार की मुहिम तेज हो गई है। इस मुहिम के तहत कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने घोषणा की है कि वे जूम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग एप्लीकेशन का प्रयोग नहीं करेंगे। हालांकि, जूम ऐप अमेरिका से संचालित होता है लेकिन कैट का कहना है कि इसका चीन से भी कनेक्शन है। आपको बता दें कि कैट भारत के सात करोड़ ट्रेडर्स का प्रतिनिधित्व करने वाली संस्था है।