नई दिल्ली। आने वाला महीना अगस्त विभिन्न त्यौहारों के साथ आ रहा है, जिसकी वजह से बैंकों में 11 दिनों की छुट्टी अभी से घोषित कर दी गई है। हालांकि ये 11 दिन एक साथ नहीं हैं, लेकिन पूरे माह इसका असर नजर आएगा। लिहाजा इससे पहले कि बैंकों में बंदी का दौर शुरू हो, काम निपटाया जा सकता है।
इन दिनों पर बैंक रहेंगे बंद –
3 अगस्त को रक्षा बंधन के अवसर पर देशभर के बैंक बंद रहेंगे।
11 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर बैंकों की छुट्टी होगी।
12 अगस्त को जन्माष्टमी के मौके पर अहमदाबाद, भोपाल, चंडीगढ़, देहरादून, जयपुर के अलावा लखनऊ, जम्मू,कानपुर, रांची, रायपुर, शिमला आदि जोन के बैंक बंद रहेंगे।
13 अगस्त को बैंकों में पेट्रियोट डे की छुट्टी होगी, लेकिन ये छुट्टी इम्फाल जोन में बैंकों में होगी।
15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देशभर के बैंक बंद रहेंगे।
20 अगस्त को श्रीमंत संकरादेव की अवसर पर गुवाहाटी जोन के बैंक बंद रहेंगे।
21 अगस्त को हरितालिका तीज के अवसर पर देश के कुछ हिस्सों में बैंक बंद रहेंगे।
22 अगस्त को गणेश चतुर्थी के मौके पर बैंकों में काम काज बंद रहेगा।
29 अगस्त को कर्मा पूजा के मौके पर जम्मू, रांची, श्रीनगर के अलावा तिरुवनंतपुरम जोन के बैंकों में कामकाज ठप रहेगा।
31 अगस्त को इंद्रयात्रा के साथ-साथ तिरुओणम पर्व है, जिसके कारण कुछ जोन के बैंक बंद रहेंगे।