प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में आगे कहा, ‘बुनियादी ढांचे के विकास में सिलोस को खत्म करने का समय आ गया है। पूरे देश को मल्टी-मोडल कनेक्टिविटी इंफ्रास्ट्रक्चर से जोड़ने की एक बहुत बड़ी योजना तैयार की गई है।’ साथ ही  प्रधानमंत्री ने स्वर्णिम चतुर्भुज के माध्यम से सड़क नेटवर्क के विस्तार की दिशा में प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के योगदान को भी याद किया।

प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फंड की भी बात की। उन्होंने कहा कि देश के किसानों को आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर देने के लिए कुछ दिन पहले ही एक लाख करोड़ रुपए का एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फंड बनाया गया है। साथ ही पीएम ने कहा कि वोकल फॉर लोकल, री-स्किल और अप-स्किल का अभियान, गरीबी की रेखा के नीचे रहने वालों के जीवनस्तर में आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था का संचार करेगा।