रायपुर। आज रात 12 बजे के बाद राजधानी रायपुर अनलाॅक हो जाएगा। पूर्व आदेश के मुताबिक राजधानी सहित रायपुर जिले को 22 सितंबर से 28 सितंबर तक लाॅक डाउन किया गया था। इसकी मियाद आज रात 9 बजे पूरी होगी। इससे पहले मंत्री रविन्द्र चैाबे ने आज जिला प्रशासन की बैठक ली, जिसमें वर्तमान परिस्थितियों पर गौर करते हुए रायपुर को अनलाॅक किए जाने का निर्णय लिया गया।
रात 8 बजे तक चलेगा कारोबार
रायपुर को अनलाॅक किए जाने के साथ ही यह भी निर्णय लिया गया है कि अब सभी तरह के कारोबार रात 8 बजे तक एकमुश्त चलाए जा सकेंगें। वहीं होम डिलवरी के लिए रात 10 बजे तक का समय दिया गया है।
मास्क और सेनेटाइजेशन अनिवार्य
अनलाॅक के साथ कारोबारियों को स्पष्ट चेताया गया है कि किसी भी हाल में मास्क और सेनेटाइजेशन को नजरअंदाज नहीं किया जाएगा। इस तरह की शिकायत पर सख्ती से कार्रवाई किया जाएगा।
आम लोगों को भी ध्यान रखना होगा
रायपुर को अनलाॅक तो किया जा रहा है कि लेकिन अब भी अपील यही है कि आवश्यक नहीं होने पर लोग अपने घरों पर ही रहें, ताकि कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके। इसके साथ ही मास्क और सेनेटाइजर का उपयोग लगातार करना है और रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने और बनाए रखने के लिए पूर्व में दिए गए निर्देशों का पालन आवश्यक रूप से करते रहना है।
बुजुर्गों और बच्चों का खास ख्याल
कोरोना संक्रमण काल में घर के बुजुर्गों और बच्चों का खास ख्याल रखे जाने बार-बार अपील की जा रही है। प्रदेश में कोरोना का हाल हर किसी को पता है, लिहाजा इस समय स्वयं की सुरक्षा से ही दूसरों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी, लिहाजा प्रत्येक को इस बात का ख्याल रखने की आवश्यकता है।