हांगकांग ने 10 नवंबर तक मुंबई से आने वाली एयर इंडिया की उड़ानों पर देश में प्रवेश करने पर रोक लगा दी है। एयर इंडिया की फ्लाइट में एक यात्री के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद यह कदम उठाया गया है। एक सरकारी अधिकारी ने यह जानकारी दी।
यह चौथा मौका है जब हांगकांग में एयर इंडिया के विमानों पर रोक लगाई गई है। एयर इंडिया विमान से हांगकांग पहुंचे एक यात्री के पॉजिटिव आने के बाद यह फैसला लिया गया है। इससे पहले 20 सितंबर से 3 अक्तूबर और 18 अगस्त से 31 अगस्त तक दिल्ली से आने वाली फ्लाइट्स पर रोक लगाई गई थी। इसके अलावा 17 अक्तूबर से 30 अक्तूबर के बीच भी एयर इंडिया की फ्लाइट्स पर रोक लगाई गई थी।
भारत से आने वाले यात्रियों को हांगकांग में प्रवेश तभी मिलेगा जब उनके पास 72 घंटों के भीतर की कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट हो। हांगकांग की सरकार ने जुलाई में यह नियम बनाया था। इसके अलावा सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को हांगकांग एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद कोरोना टेस्ट कराना होगा।