रायपुर। प्रदेश के विश्वविद्यालय और महाविद्यालयों में आज से शैक्षणिक गतिविधियां शुरु हो गई हैं। पिछले दिनों ऑनलाइन क्लास शुरू करने को लेकर उच्च शिक्षा विभाग ने निर्देश जारी कर दिया था। जारी आदेश के मुताबिक प्रदेश के सभी राजकीय विश्वविद्यालयों के कुलपतियों एवं सभी महाविद्यालयों के प्राचायों को ऑनलाइन क्लासेस शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं। जिसके बाद आज से सभी विश्वविद्यालय और महाविद्यालयों ने ऑनलाइन क्लासेस की शुरुआत कर दी है।
उच्च शिक्षा विभाग ने सभी प्राचार्यों को स्नातक और स्नातकोत्तर विषय की क्लासेस शुरु करने के संबंध में जरुरी निर्देश दिए थे। दरअसल कोरोनावायरस संक्रमण की वजह से पूरे देश में पिछले सात माह से शैक्षणिक संस्थान बंद हैं, लेकिन सरकार शिक्षा के प्रसार को लेकर लगातार प्रयास कर रही है। इस क्रम में आज से प्रदेश के विश्वविद्यालय और महाविद्यालयों में शैक्षणिक गतिविधियां शुरु कर दी गई है। जहां वर्चुअल माध्यम से विद्यार्थियों की क्लासेस ली जा रही है। गुरुकुल महिला महाविद्यालय और मंहत लक्ष्मीनारायण दास कॉलेज के प्राचार्यों ने बताया कि उच्च शिक्षा विभाग के आदेश के अनुरूप ऑनलाइन क्लासेस की शुरुआत आज से हो गई है सभी शिक्षक व्हाट्सएप ग्रुप और गूगल मिट एप के जरिए छात्र छात्राओं को पढ़ा रहे हैं। हालांकि आज पहले दिन विद्यार्थी कम संख्या में जुड़े लेकिन अब क्लासेस की शुरुआत के बाद अधिक से अधिक विद्यार्थी वर्चुअल माध्यम से जुड़कर पढ़ाई करेंगे।
लंबे इंतजार के बाद अब स्कूलों की तर्ज पर कॉलेजों में भी ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाई शुरू हो गई। गुरुकुल महिला महाविद्यालय की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. सीमा चंद्राकर ने बताया कि ऑनलाइन क्लासेस में जुड़ने वाले विद्यार्थी पढ़ाई में रुचि दिखा रहे हैं, विद्यार्थियों को क्लास रूम स्टडी जैसा मौहोल देने लेक्चर के अलावा व्हाइट बोर्ड के पर लिख कर समझा जा रहा है।