कलेक्टर महादेव कावरे ने आज मोबाईल एप्लिकेशन के माध्यम से विकासखंडवार बारदाने के उठाव के संबंध में अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि आगामी 10 नवम्बर तक जिले में दिए गए बारदाने उठाव के लक्ष्य को शत् प्रतिशत् पूर्ण करना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि धान खरीदी से पहले बारदाने का उठाव को पूर्ण करना जरूरी है। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरतने की हिदायत अधिकारियों को दी गई है। अन्यथा कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। ऑनलाईन से जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री के.एस.मण्डावी, सभी एसडीएम, जनपद सीईओ, फूड अधिकारी, खाद्य निरीक्षक और ग्राम पंचायतों के सचिव सीधे जुड़े थे।
समीक्षा के दौरान उन्होंने आठों विकासखंड के फूड इंस्पेंक्टरों और सचिवों से एक-एक करके बारदाने के उठाव के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने एसडीएम को भी निर्देशित किया कि बारदाने के उठाव को अपने निगरानी में रखकर कार्य में प्रगति लाए। पत्थलगांव विकासखंड के शेखरपुर, सुखवासुपारा, सुरजगढ़, बागबहार, बेलडेगी, तमता, फरसाबहार के चिकनी पानी, बंधनपुर, मधुबन, अम्बाकछार, कुनकुरी विकासखंड के केराडीह, जोरातराई, बंदरचुंआ, दुलदुला विकासखंड के खुटीटोली, जामटोली, बगीचा विकासखंड के कांसाबेल, छिछली, डुमरकोना, पण्डरापाठ, पतराटोली आदि उचित मूल्य दुकानों से बारदानों के उठाव में तेजी लाने के निर्देश दिए है। उन्होंने पत्थलगंाव और कांसाबेल के फूड इस्पेंक्टरांे को कड़ी हिदायत देते हुए बारदाने का गंभीरता से उठाव करने के निर्देश दिए है।
कलेक्टर महादेव कावरे नेबारदाने के उठाव के संबंध में अधिकारियों की ली बैठक, 10 नवम्बर तक दिया लक्ष्य
Leave a comment