कोरोना के खिलाफ जंग के बीच एक और अच्छी खबर आई है। कोरोना के लिए ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के साथ मिलकर वैक्सीन बना रही एस्ट्राजेंका ने कहा है कि उसके द्वारा बनाई गई वैक्सीन ट्रायल के दौरान 90 फीसदी सुरक्षा देने में कामयाब रही है। इसके लिए प्रयोग के दौरान पहले वैक्सीन की आधी डोज दी गई, इसके लगभग एक महीने बाद वैक्सीन की फुल डोज दी गई।
ऑक्सफोर्ड के प्रोफेसर एड्रियन हिल ने कहा कि हमने ट्रायल के दौरान जिन लोगों को वैक्सीन दी थी उन्हें अबतक अस्पताल जाने की जरूरत नहीं पड़ी है। इसके लिए हमने वन डोज का तरीका अपनाया है। ये सब देखकर हम मुस्करा सकते हैं और साल के अंत तक जश्न मना सकते हैं।