भालू का आतंक 08 घटों की कड़ी मशक्कत के बाद वन विभाग को मिली कामयाबी।
:- कांकेर वन परिक्षेत्र के नगर सहित आसपास इलाकों में इन दिनों ठंड के मौसम में भालुओं की आवाजाही का सिलसिला लगातार जारी है….भालुओं की रोजाना रियाहासी इलाकों में आने के सिलसिले से आम लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ….रियाहसी इलाकों में भालुओं के आने सिलसिले में आज भी अलसुबह ०७ बजे एक भालू नगर के बीचोबीच घनी आबादी वाले बिजली विभाग कार्यालय में आ पहुचा जो हो-हल्ला के बाद भालू झाड़ियों में जा घुसा….भालू के नगर भीतर बिजली आफिस में घुस आने की खबर मिलते ही वन विभाग और पुलिस बल के जवान तत्काल मौके पर आ पहुचे और भालू को रेस्कू करने के लिए रायपुर और जगदलपुर वेटनरी चिकित्सकों का दल को भी बुलाया गया जिनके द्वारा भालू को बेहोश कर जंगलों में सुरक्षित पहुचाया जाएगा….नगर सहित आसपास इलाकों में जारी भालुओ आतंक पर वन विभाग के अफसरों का कहना है की शहर की बसाहट पहाड़ों के बीच में इसलिए भालू अक्सर आबादी वाले इलाके में आ जाते है साथ ही लोगों द्वारा खराब भोजन फेक जाने की वजह भी प्रमुख है जिसके कारण भोजन की लालच में भालुओं का झुण्ड आते है….भालुओं को आबादी वाले इलाके से दूर रखने के लिए जामवंत परियोजना से फलदार वृक्ष भी लगाये गये है….रोजाना शाम को गस्त टीम उन इलाकों में घूमकर लोगों को सचेत कर रही है…वही रेस्कू के सवाल पर कहना की उनके पास ससाधन तो उपलब्ध है लेकिन वेटनरी के प्रशिक्षित टीम नहीं होने से रेस्कू में तकनीकी दिक्कतें आज भी बनी हुई है
कांकेर:- 08 घटों की कड़ी मशक्कत के बाद वन विभाग को कामयाबी।
रेस्क्यू कर जँगली भालु को वन विभाग की टीम पकड़ा।
रायपुर के डॉ राकेश और जगदलपुर के वाइल्ड लाइफ के सीसीएफ ने किया रेस्क्यू।
सुबह 07 बजे नगर के बिजली विभाग के दफ्तर में घुसा था नर भालु।