मुंबई. बालीवुड एक्ट्रेस रकुलप्रीत सिंह को कोरोना हो गया है और इस बात की जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर दी है. रकुल ने हाल ही में अपने बड़े प्रोजेक्टर ‘मेडे’ की शूटिंग शुरू की थी. मंगलवार दोपहर को रकुल ने एक बयान जारी कर बताया कि उन्हें कोरोना हो गया है और उन्होंने खुद को क्वारंटीन भी कर लिया है.
रकुल ने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा, ‘मैं आप सभी को सूचित करना चाहती हूं कि मेरा कोविड टेस्ट पॉजेटिव आया है. मैंने अपने आप को क्वारंटीनक कर लिया है. मैं अभी ठीक महसूस कर रही हूं और पूरी तरह अपना ध्यान रख रही हूं तो मैं जल्द ही अपनी शूटिंग शुरू करूंगी. जो भी इस दौरान मुझसे मिले हैं, प्लीज अपनी जांच जरूर करा लें.’
