बिलासपुर। न्यायधानी के तोरवा थाना इलाके के लाल खदान में सोमवार देर रात एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी है। मृतक युवक आदतन बदमाश है और उसकी हत्या पुरानी रंजिश के चलते उसके एक दुश्मन ने की है। कोतवाली सीएसपी निमेश बरैय्या के मुताबिक मृतक का नाम बिल्लू श्रीवास नाम है। जबकि उसकी हत्या करने वाले का नाम संजय पांडे है। बताया जा रहा है संजय पांडे के साथ इस वारदात को अंजाम देने अन्य लोग भी मौजूद है।
क्या हुआ घटनाक्रम
बिल्लू अपने घर के बाहर खड़ा था, तभी बाइक सवार संजय पांडे अपने दोस्तों के साथ वहां पहुंचा। इस दौरान दोनों में पुरानी रंजीश को लेकर वाद विवाद हुआ। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि संजय ने अपने पास रखी पिस्टल से बिल्लू पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। वारदात के बाद आरोपी संजय पांडे मौके से फरार हो गया। घटना में बिल्लू के सीने में गोली लगी, जिसके बाद उसे बिलासपुर के अपोलों अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यहां पर उसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी है।
मृतक और हत्यारा है आदतन अपराधी
मृतक आदतन अपराधी था और उस पर हत्या सहित कई अपराध शहर के अलग अलग थानों में दर्ज है। वहीं आरोपी संजय पांडे पर भी हत्या सहित कई अपराधों में नाम शामिल है। कुछ दिनों पहले ही आरोपी सजा काट कर बाहर आाया हुआ है। फिलहाल घटना के बाद से ही आरोपी फरार है, जिसकी तलाश बिलासपुर पुलिस कर रही है।