रायपुर। प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है। रोजाना हजारो की तादात में संक्रमितों की पुष्टि हो रही है। वही कोरोना से मौत के आकड़ो में भी बढ़त जारी है। प्रदेश में आज मिले 1,134 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज। वही 1,396 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। राज्य में स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए मरीज़ों की संख्या 2,61,663 है। 14 लोगो ने आज कोरोना से अपनी जान गवाई है।

इन जिलों से मिले इतने संक्रमित