भाटापारा। बलौदाबाजार जिले के सिमगा में एक सब इंजीनियर को एसीबी की टीम ने 12 हजार रूपए रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों पकड़ा है।

बताया जा रहा है कि यह जनपद पंचायत सिमगा का मामला है। करहूल गांव में सीसी रोड सत्यापन और मूल्यांकन के लिए सरपंच से वह इंजीनियर रिश्वत ले रहा था। सरपंच पति ने इसकी शिकायत एसीबी से की थी।

XCheck Digital Badge