भारत में कोरोनावायरस के नए स्ट्रेन की दस्तक के बाद मामलों के बढ़ने से पहले एहतियाती तौर पर सरकारें कदम उठा रही हैं. इसी कड़ी में महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में 31 जनवरी तक लॉकडाउन को बढ़ाने का फैसला किया है. इस दौरान राज्य में सभी नियम पहले की तरह ही लागू रहेंगे.

गौरतलब है कि देश में ब्रिटेन का नया कोरोना स्ट्रेन दस्तक दे चुका है. देश में अबतक कुल 20 ऐसे मामले सामने आए हैं, जिनमें कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के लक्षण हैं. ये मामले यूपी, बंगाल, कर्नाटक और अन्य कुछ राज्यों से सामने आए हैं.

पिछले कुछ वक्त में 30 हजार से अधिक यात्री यूके से लौटे हैं, जिनकी ट्रैकिंग की जा रही है. सरकार की ओर से सभी का RT-PCR टेस्ट कराया जा रहा है. अबतक 100 से अधिक लोग कोरोना पॉजिटिव निकले हैं, जिनकी जीनोम स्किवेंसिंग कराई जा रही है. इसी के बाद 20 लोगों में नया कोरोना स्ट्रेन होने की जानकारी मिली है.

यूके से जो भी लोग भारत में आए हैं, उनका टेस्ट करने के अलावा आइसोलेशन, क्वारनटीन और अन्य सभी नियमों का पालन करवाया जा रहा है. साथ ही उनके संपर्क में आए लोगों को भी ट्रैक कर उनका कोरोना टेस्ट हो रहा है.

XCheck Digital Badge