रायपुर। छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड ने जशपुर जिले के बालाझापर में स्थित रिसॉर्ट के मैनेजर को कर्तव्य में लापरवाही बरतने तथा बोर्ड की बिना अनुमति के नए साल के उपलक्ष्य में रिसॉर्ट में इवेन्ट आयोजन के मामले में वहां पदस्थ मैनेजर को तत्काल प्रभाव से पदमुक्त कर दिया है।
छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड के जशपुर स्थित रिसॉर्ट बालाझापर में 31 दिसम्बर को नये साल के उपलक्ष्य में इवेन्ट आयोजन को लेकर विभिन्न न्यूज पोर्टल में समाचार प्रसारित हुए हैं।
उन्होंने बताया कि बालाझापर रिसॉर्ट में किसी भी तरह के इवेन्ट का आयोजन टूरिज्म बोर्ड द्वारा नहीं किया जा रहा है और न ही इस आयोजन के लिए छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड से किसी प्रकार की अनुमति ली गई है।
नव वर्ष के उपलक्ष्य में रिसॉर्ट में किसी भी तरह का आयोजन को बोर्ड ने पूर्णतः अवैधानिक माना है। इसके लिए प्रथम दृष्टया दोषी रिसॉर्ट के मैनेजर को तत्काल प्रभाव से पदमुक्त करने के साथ ही छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड ने इवेन्ट आयोजन की खबर को भ्रामक बताया है।
दरअसल रात भर फूल एन्जॉय और डांस भी करने को मिलेगा, बाकी कोई दिक्कत होगी तो हम साथ खड़े रहेंगे, बिलकुल छूट…फुल एन्जॉय मात्र 1900 में… जशपुर के नवनिर्मित सरना एथनिक रिसोर्ट में 31 दिसंबर की रात आयोजित होने वाले कार्यक्रम को पोस्टर में छपे इन शब्दों ने जनजातीय समाज को इस कदर आहत किया था, उन्होंने सड़क पर उतरकर आंदोलन करने की चेतावनी दी थी। वहीं कोरोना काल में नियम विरुद्ध कार्यक्रम के आयोजन के खिलाफ कलेक्टर से कार्रवाई की मांग की थी।