मुंबई. कोरोना वायरस की मार अब फिल्म ‘अतरंगी रे’ के डायरेक्टर आनंद एय राय को पड़ गई है. लाख कोशिशों के बाद भी वह खुद को इस वायरस की मार से नहीं बचा सके. आनंद ने खुद इसकी जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी है. उन्होंने बताया है कि उनकी कोविड 19 रिपोर्ट आज पॉजिटिव आई है. रिपोर्ट के पॉजिटिव आने के बाद उन्होंने खुद को क्वारंटाइन कर लिया है. लेकिन इस खबर के बाद से बॉलीवुड के खिलाड़ी यानी अक्षय कुमार, सारा अली खान और धनुष की चिंता बढ़ गई हैं. क्योंकि कुछ दिन पहले तक तीनों आनंद के साथ शूटिंग कर रहे थे.

डायरेक्टर आनंद एय राय ने ट्वीट किया और बताया, ‘मेरी कोरोना रिपोर्ट आज पॉजिटिव आई है. मुझे कोरोना के कोई लक्षण नहीं थे. मैं फिलहाल क्वारंटाइन पर हूं और अधिकारियों के आदेश का पालन कर रहा हूं. जो भी हाल फिलहाल में मेरे कॉन्टैक्ट में आए हैं वो प्लीज खुद को क्वारंटाइन कर लें और प्रोटोकॉल्स को फॉलो करें. आप सभी के सपोर्ट के लिए थैंक्यू’.

अक्षय कुमार, साउथ के सुपरस्टार धनुष और सारा ने हाल आगरा में अपनी अपकमिंग फिल्म ‘अतरंगी रे’ की शूटिंग की थी. एक-दो दिन पहले ही सुपरस्टार धनुष ने फिल्म में अपने हिस्से की शूटिंग को खत्म की है. धनुष के लिए रैपअप पार्टी रखी गई थी, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हुई थी. इसमें सारा अली खान और साउथ के सुपरस्टार धनुष को केक खिलाती नजर आईं थी. उनके साथ फिल्म के निर्देशक आनंद एल राय और क्रूर मेंबर भी नजर आए थे.

XCheck Digital Badge