
बिलासपुर : नए साल के पहले ही दिन शहर के पंजाब नेशनल बैंक में एक बड़ा हादसा हो गया. मंगला से महाराणा प्रताप चौक को जोड़ने वाली रिंग रोड पर स्थित PNB दफ्तर में भीषण आग लग गई. हादसे में कंप्यूटर और अन्य मशीनों के साथ साथ कार्यालय में रखे कागज जलकर खाक हो गए. आग लगने से बैंक को लाखों-करोड़ों की चपत लगी है. आग लगने की वजह फिलहाल पता नहीं चल सकी है.
मिली जानकारी के मुताबिक, घटना सुबह करीब 7 से 8 बज़े के बीच की है. बताया जा रहा है कि आग इतनी भीषण थी कि बैंक का कोई भी सामान नहीं बचा है. फर्निशिंग व्यवस्था चौपट हो चुकी है और कंप्यूटर खाक हो चुके हैं.

बैंक अधिकारियों ने आग लगने की जानकारी तत्काल दमकल टीम को दी. फायर ब्रिगेड पानी का टैंकर लेकर पहुंची. एनडीआरएफ की टीम भी पहुंच गई. गैस सिलेंडर को भी बाहर निकाला गया. इसके बाद राहत बचाव का कार्य शुरू हुआ. फिलहाल आग पर लगभग काबू पा लिया गया है. बैंक प्रबंधन नुकसान का आंकलन कर रही है.

