
शेयर बाजार ने नए साल का स्वागत हरे निशान के साथ किया है। हफ्ते के अंतिम दिन शुक्रवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 34 अंकों की बढ़त के साथ 47,785 पर खुला। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 15 अंक की तेजी के साथ 13,996.10 पर खुला। आज निफ्टी ने फिर 14 हजार का आंकड़ा पार किया है। कारोबार के दौरान बढ़ते हुए सेंसेक्स 47,946.66 तक और निफ्टी 14,033.85 तक पहुंच गया। शुरुआती कारोबार में निफ्टी में करीब 903 शेयरों में तेजी और 249 में गिरावट देखी गयी।
एंटोनी वेस्ट हैंडलिंग की जबरदस्त लिस्टिंग

आज एंटोनी वेस्ट हैंडलिंग सेल की शेयर बाजार में लिस्टिंग हुई। कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए फाइनल इश्यू प्राइस 315 रुपये रखा था। इसकी लिस्टिंग 430 रुपये पर हुई है। कारोबार के दौरान यह बढ़ते हुए 492.75 रुपये पर पहुंचा। इस आईपीओ ने कंपनी ने करीब 300 करोड़ रुपये जुटाये हैं। इसके आईपीओ को 15 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था।

