
प्यार जब परवान चढ़ता है, तो जाति, धर्म जैसी प्राथमिकताएं उन्हें सिवाय बेतुकी बातों के कुछ समझ नहीं आता। फिर उस प्रेम संबंध को अंजाम तक पहुंचाना ही उनका मकसद बन जाता है, ऐसे में कोई आड़े आए तो कई तरह के वाकये हो जाते हैं, फिर उन्हें अपनी ही ईहलीला क्यों ना समाप्त करना पड़ जाए। ऐसा ही एक मामला पन्ना जिले के रैपुरा का सामने आया है, जहां जाति के आड़े आने की वजह से प्रेमी युगल ने जहरखुरानी कर जान दे दी है। घटना की जानकारी मिलते ही संबंधित थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर लिया। इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
यहां एक प्रेमी युगल ने परिवार वालों के शादी में विरोध करने के चलते दोनों ने सल्फास खाकर सुसाइड कर लिया। दरअसल लड़का पक्ष बाल्मीकि समाज से तालुकात रखता था जबकि लड़की पक्ष मुसलमान परिवार से तालुकात रखते थे। इस बीच दोनों परिवार की आपसी सहमति नहीं बन पाई और प्रेमी युगल ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही रैपुरा पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा।

