टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या लंबे समय के बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ पांच फरवरी से शुरू होने वाली चार मैचों की टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो मैचों के लिए उनका चयन किया गया है। इस बीच पांड्या ने सोशल मीडिया पर अपने बेटे अगस्त्या के साथ एक तस्वीर साझा की है, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है, ‘मेरे बेटे की पहली हवाई यात्रा’। बता दें कि पांड्या ने अपना आखिरी टेस्ट साल 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था।
My boy’s first flight ❤️ pic.twitter.com/RMX9dMIyoe
— hardik pandya (@hardikpandya7) January 28, 2021
दरअसल, हाल ही में हार्दिक पांड्या के पिता का निधन हो गया था। पिता के निधन के हार्दिक के बड़े भाई क्रुणाल पांड्या भी सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी को बीच में ही छोड़कर वापस घर चले गए थे। अब हार्दिक पांड्या इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने की तैयारी में हैं। हालांकि, यह देखना होगा कि उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका मिलता है या नहीं।
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर पांड्या वन-डे और टी-20 सीरीज खेलकर स्वदेश लौट गए थे। उस समय करीब चार महीने बाद अपने बेटे से मिले थे, जिसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए दी थी। उस तस्वीर में पांड्या अपने बेटे को दूध पिलाते नजर आए थे।
बता दें कि पिता बनने के बाद पांड्या का शेड्यूल काफी व्यस्त रहा था। वो 30 जुलाई को पिता बने थे। इसके बाद वो दो महीने आईपीएल में व्यस्त रहे। फिर इसके बाद पांड्या ऑस्ट्रेलिया चले गए थे, जहां उन्होंने तीन मैचों की वन-डे और इतने ही मैचों की टी-20 सीरीज में शामिल हुए थे।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वन-डे और टी-20 दोनों सीरीज में पांड्या ने शानदार प्रदर्शन किया। कंगारुओं के खिलाफ टी-20 सीरीज जीत में पांड्या ने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने तीन मैचों की टी-20 सीरीज में कुल 78 (16, 42* और 20) रन बनाए। वहीं, वनडे सीरीज में हार्दिक के बल्ले से कुल 210 रन निकले थे। इसके बाद वह वापस भारत लौट गए थे, क्योंकि उन्हें टेस्ट टीम में शामिल नहीं किया गया था।