उल्‍लेखनीय है कि मई में घरेलू उड़ानें तो शुरू कर दी गई लेकिन अंतरराष्ट्रीय कमर्शियल उड़ानों पर लगाए गए प्रतिबंध समय समय पर समय समय पर बढ़ाए जाते रहे। हालांकि मौजूदा वक्‍त में घरेलू उड़ानों के परिचालन में लगातार तेजी आ रही है। भारतीय विमानन कंपनियों के लिए घरेलू उड़ान संचालन संख्या को कोरोना से पहले के स्तर के मुकाबले काफी हद तक बढ़ाया जा चुका है।