प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूसरे कार्यकाल का तीसरा आम बजट वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज लेकर आ रही हैं। इससे पहले संसद भवन में मोदी कैबिनेट की बैठक हुई, जिसमें प्रस्तावित बजट को मंजूरी दी गई। कैबिनेट की बैठक से पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात कर, उनसे बजट पेश करने की अनुमति ली। इस दौरान केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग सिंह ठाकुर भी साथ रहे।

कोरोना महामारी की वजह से बीता पूरा साल अव्यवस्थाओं के साथ गुजरा है, जिसकी भरपाई एकदम से नहीं हो सकती। लेकिन बिगड़े हालात, बिगड़ी अर्थव्यवस्था में सुधार की संभावनाओं के लिए मोदी सरकार ने क्या प्रावधान किए हैं। आने वाला साल देश की जनता को कितनी राहत देगा, इन्फ्रास्ट्रक्चर, आत्मनिर्भरता, कारोबार, रोजगार, शासकीय सेवाओं में अवसर, नव रोजगार, युवाओं के लिए प्रावधान, शिक्षा और स्वास्थ्य के प्रति सजगता सहित तमाम बातों पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किन योजनाओं को प्रस्तावित किया है, इसका आने वाले समय पर कितना लाभ देश के लोगों को मिलेगा यह देखना बेहद दिलचस्प होगा।

वर्तमान समय में कृषि बिल का विरोध लगातार जारी है। कथित तौर पर किसान संगठन इस बात पर अड़ा हुआ है कि सरकार उन तीनों कृषि बिलों को वापस ले, जबकि सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि संशोधन प्रस्ताव पर अमल किया जा सकता है, लेकिन पूरा बिल वापस नहीं लिया जाएगा। हालांकि इस बीच सुप्रीम कोर्ट का आदेश भी आ चुका है कि देश में फिलहाल कानून लागू नहीं किया जाएगा।