नई दिल्ली। जापान के होंशू के ईस्ट कोस्ट में शनिवार को भूकंप के तेज झटके लगे। स्थानीय मीडिया के मुताबिक, “भूकंप के झटकों की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.0 थी। इससे पहले शुक्रवार को भारत के 8 राज्यों, पाकिस्तान और अफगानिस्तान में भी भूकंप के झटके लगे थे, जिसकी रिक्टर स्केल पर तीव्रता 6.1 थी, भूकंप का केद्र ताजिकिस्तान था।
वहीं, जनवरी के अंतिम सप्ताह में न्यूजीलैंड में भी भूकंप के झटके लगे थे। जिसकी रिक्टर स्केल पर तीव्रता 7.5 मापी गई थी। बता दें कि हाल के समय में दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। न्यूजीलैंड में भूकंप के बाद सुनामी की आशंका जताई गई थी।