रायपुर। छत्तीसगढ़ में कल सोमवार से स्कूल-कॉलेज खुल जायेंगे। राज्य सरकार ने इसके लिए गाइडलाइन जारी कर दी है। कौशल विकास विभाग के अवर सचिव मोतीराम खुंटे ने अपने आदेश में कहा है कि राज्य शासन द्वारा छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय से सभी कालेजों एवं संस्थानों की करार दिनांक 15/02/2021 से प्रारंभ करने तथा राज्य में कौशल विकास के सभी प्रशिक्षण कार्यक्रम भी दिनांक 15/02/2021 से प्रारंभ करने की अनुमति प्रदान की जाती है।
आदेश में क्या कहा –
छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय से संबंद्ध सभी कालेज एवं सस्थानों एवं कौशल विभाग के सभी संस्थाओं को खोलने के पूर्व एवं दौरान सभी भवनों में केंद्र सरकार द्वारा राज्य में कोरोना संक्रमण के बचाव के अनुरूप सेनेटाइजेशन पूर्ण कराया जाए तथा सभी प्रशिक्षकों, शिक्षकों, प्रशिक्षाणार्थियों एवं अन्य व्यक्तियों के द्वारा कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर जारी किये गये निर्देशों का पालन सुनिश्चित कराये।