रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस आरक्षक की की भर्ती परीक्षा के नतीजों ने हर वर्ग के युवाओं के सपनो को सच कर दिया है। पुलिस मुख्यालय द्वारा घोषित परिणाम में रिकॉर्ड 96 अंतराष्ट्रीय-राष्ट्रिय खिलाड़ियों का चयन हुआ है। राज्य बनने के बाद पहली बार इतनी अधीक सख्या में खिलाड़ियों ने पुलिस भर्ती के लिए मेहनत की और सफल भी हुए , खेल में अपना लोहा दिखा चुके 96 खिलाडी अब छत्तीसगढ़ पुलिस में अपनी फौलाद इरादों के साथ सेवाएं देने को उत्सुक है।
खिलाड़ियों ने लिखित परीक्षा के बाद शारीरिक परीक्षा में भी अपनी प्रतिभा दिखाई और अंतिम चयन सूची में जगह बनाई है। इसी प्रकार 137 एनसीसी एनएसएस प्रमाण पत्र धारी अभ्यार्थी भी आरक्षक भर्ती में अंतिम रूप से चयनित हुए हैं जो यह दर्शाता है कि खिलाड़ियों का छत्तीसगढ़ पुलिस में शामिल होने के लिए बड़ा ही उत्साह है। उल्लेखनीय है कि मैं भर्ती नियमों में अंतरराष्ट्रीय राष्ट्रीय खिलाड़ी होने पर बोनस अंक का प्रावधान है, जिससे राज्य व देश के लिए खेलने वाले खिलाड़ियों को प्रोत्साहन दिया जा सके।
2259 रिक्त पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया
जिला पुलिस बल में आरक्षक संवर्ग के कुल 2209 रिक्त पदों की पूर्ति के लिए 29 दिसंबर 2017 को विज्ञापन जारी किया गया था। इसमें 386000 से अधिक आवेदन पत्र प्राप्त हुए थे। सितंबर 2018 में आयोजित लिखित परीक्षा में 48000 से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए थे। बीते जनवरी में फरवरी में शारीरिक दक्षता परीक्षा आयोजित की गई, जिसमें नए नियमों के तहत 100 मीटर दौड़, 800 मीटर दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद व गोला फेक की दक्षता परीक्षा हुई। इस दौरान अभ्यर्थियों द्वारा प्रस्तुत प्रमाण – पत्रों की जांच कर बोनस अंक का भी निर्धारण किया गया।