रायपुर। प्रदेश में कोरोना ने फिर अपना विकराल रूप धारण कर लिया है। रोजाना हजारों की तादात में संक्रमितों की पुष्टि हो रही है। वहीँ मौत के आकड़ो में बढ़त जारी है। छत्तीसगढ में आज 2,419 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई है। वहीं 594 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। राज्य में एक्टिव मरीज़ों की संख्या 13,318 है। प्रदेश में आज 14 लोगों ने कोरोना से अपनी जान गवाई है। दुर्ग और रायपुर में हालात बत से बत्तर होते नजर आ रहे है।
ALSO READ : छत्तीसगढ़ : होली का रंग हुआ फीका… सभी कार्यक्रमों पर लगा प्रतिबंध… अब इस जिले में धारा 144 लागू…
प्रदेश के कुछ जिलों में धारा 144 लागू कर दी गई है। साथ ही होली में सार्वजनिक कार्यकर्मो पर भी रोक लगा दिया गया है।छत्तीसगढ़ में कोरोना की रोकथाम के लिए और भी बड़े फैसले लिए जा सकते है। हालाँकि दोबारा लॉकडाउन पर विचार नहीं किया जा रहा है।
कोंडागांव, रायपुर, बस्तर, दुर्ग, में धरा 144 लागू कर दिया गया है। वहीँ राजधानी रायपुर में 5 इलाकों को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। कोरोना के ज्यादा मरीज मिलने के बाद जिला प्रशासन ने फैसला लिया है। जिन 5 क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है, उनमें रायपुर के हीरापुर स्थित अविनाश प्राइड, अमलीडीह, न्यू राजेंद्र नगर, चंगोराभाठा, कबीर नगर शामिल है।
ALSO READ : CG BIG BREAKING : शराबप्रेमियों के लिए बड़ी खबर… इस तारीख को सभी देशी-विदेशी शराब दुकानें रहेगी बंद… यह है वजह
इन जिलों से मिले इतने संक्रमित
आज 2,419 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई वहीं 594 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। राज्य में एक्टिव मरीज़ों की संख्या 13,318 है।#ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO pic.twitter.com/o60tUdXqjP
— Health Department CG (@HealthCgGov) March 25, 2021