भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा वनडे मैच पुणे के एमसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारत की पारी जारी है। केएल राहुल और विराट कोहली की जोड़ी इस समय क्रीज पर मौजूद है। भारत ने दो विकेट गंवाकर 135 रन से ज्यादा रन बना लिए हैं। इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। इस मैच में शुरुआती झटकों के बाद विराट कोहली और केएल राहुल ने शतकीय साझेदारी करके पारी को संभाला। इस मैच में कोहली अपना अर्धशतक पूरा कर बटलर के हाथों कैच आउट हुए वहीं केएल राहुल ने भी शानदार तरीके से अपना अर्धशतक पूरा किया।