पुणे में फैशन स्ट्रीट बाजार में शुक्रवार देर रात आग लगने से 500 से अधिक दुकानें जलकर राख हो गई। आग की सूचना मिलते ही 16 दमकल वाहन मौके पर पहुंच आग पर काबू पाने में जुट गए थे। पुणे फायर विभाग के अनुसार देर रात करीब 1 बजे दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया था। बता दें किअत्‍याधुनिक कपड़ों के इस बाजार में छोटी-बड़ी सभी दुकानें एक दूसरे से जुड़ी हुई हैं। कपड़ों की दुकानें होने के कारण आग तेजी से फैल गई। हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। फेरीवालों और दुकान मालिकों को इस अग्निकांड से लाखों का नुकसान हुआ है।

बता दें कि ये पुणे की वही फैशन स्ट्रीट मार्केट है जहां पुणे के लोग बड़े पैमाने पर खरीदारी करने जाते हैं। इसे यहां कि मिनी मार्केट भी कहा जाता है। आग की सूचना मिलते ही दमकलकर्मी मौके पर पहुंच राहत बचाव कार्यो में जुट गए थे। गौरतल‍ब है कि प्रशासन के लिए आग से सुरक्षा का मुद्दा हमेशा चिंता का विषय रहा है। पुणे कंटेनमेंट बोर्ड के सीईओ अमित कुमार ने भी इस घटना पर दुख जताया है।